हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता पद पर नव पदोन्नत अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिले में दो अधिकारियों की तैनाती हुई है तो वहीं एक को अन्य जिले में भेजा गया है। शासन द्वारा एक दिसंबर को जारी आदेश में जिले के लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड में सहायक अभियंता पद पर रहे नीरज कुमार गुप्ता को पदोन्नति देकर अधिशासी अभियन्ता (सिविल) लोक निर्माण विभाग चित्रकूट में तैनात किया गया है। उनकी जगह अभी सहायक अभियंता पद पर जिले में किसी की तैनाती नही हुई है। इस प्रकार आशुतोष कुमार गौड़ नव पदोन्नत अधिशासी अभियन्ता को निर्माण खण्ड-2 (प्रधानमंत्री परियोजना) लोक निर्माण विभाग हरदोई में तैनात किया गया है। मुरलीधर गंगवार को अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग हरदोई...