देवरिया, जून 27 -- देवरिया। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खण्ड में ढाई करोड़ के फर्जी भुगतान के प्रयास का खुलासा हुआ है। आपूर्ति आदेश पर किसी लिपिक, लेखाधिकारी और सहायक अभियंता तक का हस्ताक्षर नहीं है। तत्कालीन अधिशासी अभियंता के फर्जी हस्ताक्षर से भुगतान कराने का प्रयास किया गया। अधिशासी अभियंता के तत्कालीन अधिशासी अभियंता को पत्र लिखने के बाद फर्जीवाड़े की पोल खुली है। सिद्धार्थनगर में तैनात तत्कालीन एक्सियन ने प्रमुख, मुख्य अभियंता और एक्सियन को कूटरचना और फर्जीवाड़े की जानकारी दी है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कर फर्जीवाड़े में शामिल दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। पथरदेवा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के 17 अक्तूबर-21 को पथरदेवा के नरेन्द्र देव इण्टर कालेज में प्रस्तावित आगमन के अवसर पर...