रामपुर, अप्रैल 24 -- चहेती फर्म को टेंडर देने के आरोपों में घिरे पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह के खिलाफ जांच जारी है। सीडीओ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच कमेटी घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज और पत्रावलियों की गहनता से जांच कर रही है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पर तैनात एक्सईएन कृष्णवीर सिंह पर चहेती फर्म मैसर्स एमए डेवलपर्स और इंजीनियर्स को नियमों के विपरीत जाकर शर्तें बदलकर टेंडर देने का आरोप लगा है। आरोप यह भी कि एक्सईएन ने संबंधित फर्म से गठजोड़ करते हुए लाभ पाने के लिए ऐसा किया है। पिछली तैनाती में भी अमरोहा और संभल रहते हुए इन्होंने इस फर्म के प्रोपराइटर मसूद खां के साथ गठजोड़ कर नियमों के विपरीत जाकर टेंडर कराए हैं। यह शिकायत मार्च में पीएम कार्यालय में की गई थी। इसके अलावा शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भी ...