लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लोक निर्माण विभाग मुख्यालय (पीडब्ल्यूडी) की विभागीय बैठक के दौरान पहुंचे सिद्धार्थनगर में तैनात सहायक अभियंता (एई) ने प्रमुख अभियंता विजय कनौजिया से अभद्रता की। उनका सिर टेबल पर पटका, जमकर पीटा। फाइलें उठाकर फेंक दीं। सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें और अफसरों को जान से मारने की धमकी दी। हजरतगंज कोतवाली में शुक्रवार को आरोपी अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी विजय कनौजिया प्रमुख अभियंता (परिकल्प/नियोजन) हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा कि आठ सितंबर को वह कार्यालय में कर्मचारियों के साथ विभागीय बैठक कर रहे थे। इस बीच दोपहर 3:15 बजे सिद्धार्थनगर प्रांतीय खंड में तैनात सहायक अभियंता चंदन पाठक कार्यालय में घुस आए। विरोध किया कि बैठक चल रही है कुछ देर बाद में आओ। इस पर चंदन आ...