देहरादून, मई 9 -- उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग वित्तीय कार्यालय मिनिस्ट्रीयल संघ की बैठक में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष अमित ममगाईं और रीना रावत मंत्री चुनी गई। इसके अलावा उपाध्यक्ष रेखा बिष्ट, कोषाध्यक्ष सोहन सेमवाल, संप्रेक्षक महेश सिंह को चुने गए। बैठक में विभाग के संरचनात्मक ढांचे में त्रुटिपूर्ण किए गए निसंवर्गीय पदों को संवर्गीय और पुनर्जीवित करने और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पुरजोर ढंग से उठाई गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद बछेती, कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह नेगी, मनोज तोमर, अरविंद भट्ट, रवि जुगरान, विजय व्यास, शिखा अग्रवाल, पूनम, मानसी जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...