नई दिल्ली, अगस्त 4 -- पहले पेज की कापी नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी में एक रचनात्मक टीम की भर्ती को लेकर दर्ज भ्रष्टाचार मामले को बंद कर दिया है। कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने कहा कि जांच में किसी भी आपराधिक गतिविधि या सरकारी धन को नुकसान पहुंचने का कोई सबूत नहीं मिला। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने कहा कि लंबी जांच के बावजूद सीबीआई को कोई आपराधिक साक्ष्य नहीं मिला। ऐसे में आगे की कार्यवाही का कोई औचित्य नहीं बनता। यह मामला 29 मई 2019 को दिल्ली के सतर्कता निदेशालय की शिकायत पर सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया था। इसमें आरोप...