लखनऊ, फरवरी 18 -- - सभी जिलों के डीएम को लिखा पत्र लखनऊ, विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि जेई और एई की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में न लगाई जाए। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी से 31 मार्च तक का मौसम बिटुमिनस और सीसी कामों के लिए मुफीद है। इन कामों के दौरान जेई और एई की उपस्थिति कार्यस्थल पर होनी चाहिए जबकि बोर्ड परीक्षाओं में इनकी ड्यूटी लगने से विभागीय काम प्रभावित होंगे। प्रमुख सचिव के ये निर्देश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष एनडी द्विवेदी के उस पत्र के बाद आए हैं, जो उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को लिखा था। एनडी द्विवेदी ने उस पत्र में कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं में जेई और एई की ड्यूटी लगाई जा रही है। मौसम की वजह से दिसंबर, जनवरी और फरवरी में बिटुमि...