देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। पीडब्ल्यूडी ने 27 करोड़ के सड़क मरम्मत का ब्योरा नहीं दिया है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले के 110 सड़कों की मरम्मत करने को 32 करोड़ रूपया स्वीकृत किया था। कुल 212 किलोमीटर के मरम्मत को 2526 आवंटित हुआ। आरटीआई से मांगने पर भी विभाग ने मरम्मत को ब्लाकवार आवंटित धनराशि व कैश बुक का ब्योरा नहीं दिया है। शहर के उमानगर निवासी राघवेन्द्र सिंह राकेश ने 30 अगस्त-24 को जन सूचना अधिकारी, कार्यालय प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ से दो विन्दुओं की सूचना मांगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड देवरिया में वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा पैच मरम्मत, सामान्य मरम्मत एवं विशेष मरम्मत योजना में किस-किस विकास खण्ड में कितनी-कितनी धनराशि अवमुक्त की गयी, इसका विकास खण्डवार, अवमुक्त धनराशि से स...