बरेली, फरवरी 8 -- मीरगंज, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी ने पुलिस और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुरहुरी में अस्थाई अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। हुरहुरी में हाइवे से गुलड़िया होगर आंवला जाने वाले रोड एवं मीरगंज-दिवना मार्ग पर लोगों ने मकानों एवं दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण कर रखे हैं। पीडब्ल्यूडी के एई पंकज कुमार वर्मा, जेई शहनवाज, नायब तहसीलदार अरिवंद कुमार एवं थाने की पुलिस के साथ शुक्रवार को हुरहुरी पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी की टीम ने दुकानों व घरों के आगे बने चबूतरा एवं टिन शेड हटा दिए। हुरहुरी के ओमकार ने बताया पीडब्ल्यूडी ने हुरहुरी चौराहा से दिवना रोड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाए हैं। पीडब्ल्यूडी के मेठ नईम ने बताया कि टीम ने शुक्रवार को 16 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की ...