एटा, जून 30 -- बारिश में खस्ताहाल हुए रेलवे पुल की समस्या को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने 28 जून के अंक में उजागर किया। इसका संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी ने पुल की धंसकर गिरी ईंटों की रेलिंग को एवं जगह-जगह कट चुकी फुटपाथ को मरम्मत कराके दुरुस्त करा दिया है। इससे पुल पर गुजरने वाले पैदल राहगीरों और वाहन सवारों को काफी राहत मिलेगी। शहर के मुख्य मार्ग जीटी रोड पर पड़ने वाले रेलवे के कच्चे पुल पर बारिश के कारण जगह-जगह फुटपाथ कटने एवं मिट्टी धंसने से पुल पर बनी ईंटों की रेलिंग गिर गई है। इससे पुल के ऊपर से पैदल राहगीर और वाहनों को गुजरते समय खतरा बना हुआ था। हिन्दुस्तान अखबार में समस्या प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग एटा के प्रांतीय खंड एक्सईएन ललित कुमार अग्रवाल ने पुल की बारिश के कारण कट चुकी फुटपाथों को मिट्टी डलवाकर ठीक कराने के ...