सिद्धार्थ, जुलाई 30 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम लोक निर्माण विभाग ने नई बनी सड़क को दोबारा बना कर 32.69 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। इस सड़क को एक साल पहले आरईएस ने बनाई थी। मामला डीएम की जांच में पकड़ में आते ही हड़कंप मच गया है। डीएम ने कार्रवाई के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। बर्डपुर-अलीगढ़वा मार्ग से सिसवा-जमुआर नहर पटरी मार्ग का काम 15 दिसंबर 2022 को अनुबंध गठित कर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ने काम कराया था। काम पूरा होने के बाद उसी मार्ग पर 22 फरवरी 2023 को अनुबंध संख्या 171 एसई-54 सी बस्ती बृत 2023-24 गठित कर सड़क की मरम्मत कराते हुए 3269783 रुपये का अनियमित भुगतान कर दिया जबकि यह सड़क कार्य अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू सिद्धार्थनगर के तहत पंचवर्षीय अनुरक्षणाधीन है। इसकी जानकारी डीएम ड...