प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- हाईवे से नगर पंचायत के अलीगंज, मिरगढ़वा चौराहे से शाहाबाद गंगा घाट को जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर, गड्ढा और कीचड़ युक्त हो चुकी थी। सावन मेला को देखते हुए सड़क से कांवरियों को होने वाली संभावित दिक्कत को लेकर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसे संज्ञान में लेकर विभाग गुरुवार शाम से पैचिंग का काम करा रहा है। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे से मिरगढ़वा चौराहे, अलीगंज चौराहे से इनायतगंज, हरिजन बस्ती होते हुए शाहाबाद गंगा घाट को जाने वाली डेढ़ किमी की सड़क पर पूरी तरह से जर्जर हो गई है। पूरी सड़क पर बड़े गड्ढे हो गए, जिससे आसपास के घरों का पानी भर जाने से जलभराव और कीचड़ होने से राहगीरो के साथ ही श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो रही थी। विभाग ने मरम्मत के नाम पर गड्ढों में कच्ची गिट्टी डालकर छोड़ दिया था। ...