मथुरा, अप्रैल 15 -- कलक्ट्रेट पर होमगार्ड से अभद्रता करने पर गुस्साए सिटी मजिस्ट्रेट व उनके सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय में प्रधान सहायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। मीडियाकर्मियों के साथ भी अभद्रता कर उनके मोबाइल फोन छीन लिए। विरोध में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी कार्यालयों की तालाबंदी कर हड़ताल पर चले गए हैं। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड कार्यालय के प्रधान सहायक एवं उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीरियल कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपाल प्रसाद मंगलवार दोपहर को कार्यालय का काम कर लौट रहे थे, तभी कलक्ट्रेट गेट पर तैनात होमगार्ड सुखवीर सिंह एवं बाबू के बीच में बाइक की एंट्री को लेकर विवाद हो गया। बाबू अपना परिचय देकर अपनी बाइक लेकर कार्यालय पहुंच गया। इसके बाद होमगार्ड ने सिटी मजिस्ट्र...