लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर समेत परिवार के चार लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज हुआ है। पत्नी ने दहेज में नोएडा में फ्लैट व 50 लाख रुपए की मांग पूरी न हो पाने पर प्रताड़ना का आरोप लगा गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरानगर सेक्टर-11 निवासी प्रगति यादव के मुताबिक वर्ष 2019 में उनकी शादी देवरिया परथरदेवा निवासी जूनियर इजीनियर सुधांशु यादव के साथ हुई थी। पिता ने हैसियत के अनुसार खर्च किया था। सुधांशु की तैनाती देवरिया में है। शादी के कुछ समय बाद से ही पति, सास-ससुर व ननद श्वेता नोएडा में फ्लैट देने व 50 लाख रुपए देने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। शादी में जो जेवर मिले थे वह भी ससुराल वालों ने छीन लिया। परेशान होकर वह मायके चली आयी। कुछ दिन बाद पति सु...