गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना में फ्लाईओवर निर्माण करने का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पीडब्ल्यूडी को फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की मंजूरी एनएचएआई से नहीं मिली है। विभाग की ओर से फ्लाईओवर की डिजाइन तैयार करके मंजूरी के लिए भेजा है। विभाग एनएचएआई के साथ मिलकर इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है। जिसके निर्माण पर सौ कराड़ रुपये का बजट रखा गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी चरणदीप सिंह ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के उतरते ही सोहना रोड पर फ्लाईओवर निर्माण करने की कार्ययोजना बनाई गई है। यह प्रोजेक्ट एनएचएआई का है। एनएचएआई ने फ्लाईओवर निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी है। इसके मॉडल तैयार करने से लेकर प्रोजेक्ट पर सौ करोड़ रुपये खर्च की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सोहना बस स्टैंड से निकलने ...