एटा, अगस्त 1 -- शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली जीटी रोड एनएच बाईपास तक दोनों ओर 23 मीटर चौड़ा किया जाना है। इससे पहले मार्ग किनारे बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मरों को हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इस कार्य को करने से पहले विद्युत वितरण निगम ने अपना खर्चा एस्टीमेट बनाकर पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया है। जीटी रोड को शहर सहित कुरावली की ओर मानपुर स्थित एनएच बाईपास फ्लाईओवर तक और अलीगढ़ की ओर बिरामपुर बाईपास फ्लाईओवर तक कुल 23 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस चौड़ीकरण कार्य से पहले मार्ग किनारे लगे सभी बिजली लाइन, पोल और ट्रांसफार्मरों को हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। गुरुवार को विद्युत वितरण मंडल एसई सुभाष चंद्रा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को जीटी रोड से हटाए जाने वाले सभी बिजली लाइन, पोल और ट्रांसफार्मरों का फाइनल एस्टीमेट बनाकर सौंप दिया ...