प्रयागराज, फरवरी 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। मेला अवधि के लिए पीडब्ल्यूडी प्रयागराज वृत्त के कार्यवाहक मुख्य अभियंता का कार्यभार संभाल रहे एके द्विवेदी का प्रमोशन हो गया है। इसके अलावा वह मिर्जापुर वृत्त का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्हें लखनऊ मुख्यालय में प्रमुख अभियंता बना या है। हालांकि महाकुम्भ के दौरान उन्हें यहां पर जिम्मेदारियों का निर्वहन के लिए रोका गया था। इस वजह से उन्होंने नए पद पर ऑनलाइन कार्यभार संभाला था। इनकी जगह पर पीडब्ल्यूडी देवरिया के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार को प्रमोशन देकर प्रयागराज का नया मुख्य अभियंता बनाया गया है। जो एक मार्च को यहां आकर कार्यभार संभालेंगे। कार्यवाहक अभियंता ने बताया कि नए मुख्य अभियंता एक मार्च को प्रयागराज आएंगे। उन्हें कार्यभार सौंपने के बाद लखनऊ जाना है। इसी तरह पीडब्ल्यूडी, हापुड...