नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में बुनियादी संरचना योजनाओं की बेहतर निगरानी, क्रियान्वयन के लिए सरकार ने लोक निर्माण विभाग के डिविजन, सर्कल के आधार पर पूर्नसंरचना पर काम शुरु कर दिया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपने सर्किलों, डिवीजनों एवं उप-डिवीजनों के कार्यभार (वर्कलोड) का अध्ययन कर प्रशासनिक पुनर्गठन हेतु एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है। सात सदस्यों वाली इस समिति को 20 दिनों में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। आदेश के अनुसार, समिति का गठन पीडब्ल्यूडी विभागीय ढांचे के पुनर्गठन और संसाधनों के युक्तिसंगत उपयोग के उद्देश्य से किया गया है। समिति सभी सर्किलों, डिवीजनों और उप-डिवीजनों में मौजूदा कार्यभार और स्वीकृत पदों की तुलना कर यह विश्लेषण प्रस्तुत करे कि किन क्षेत्रों में पुनर्गठन की आवश्यकता ह...