बरेली, दिसम्बर 8 -- मीरगंज, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी द्वारा मीरगंज दिवना रोड किनारे अतिक्रमण चिह्नित करने का विरोध कर रहे व्यापारी इस मामले को लेकर मंगलवार को विधायक से मिलेंगे। व्यापारी अपना पक्ष रखकर दूरी के मानक को शिथिल करने की मांग करेंगे। मीरगंज कस्बा निवासी मोहम्मद आरिफ ने नगर के दिवना रोड पर अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से की थी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के निर्देश पर अमीन ने रोड के दोनों ओर 75 फीट की दूरी को आधार मान कर अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाए थे। नगर के दिवना रोड के व्यापारियों के समर्थन में व्यापार मंडल खड़ा हो गया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामनरायन गुप्ता के साथ पदाधिकारी मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी में विधायक डॉ. डीसी वर्मा से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। व्यापारी रोड के दो...