प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। पीडब्ल्यूडी प्रयागराज के दो निर्माण खंड के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद से निर्माण खंड पांच व छह के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह खाली बैठे हैं। इसे लेकर कई बार मुख्य अभियंता डीके अहिरवार से कार्यों का बंटवारा किए जाने की मांग भी हुई। कार्यों का बंटवारा तो नहीं हुआ लेकिन मुख्य अभियंता ने दोनों खंडों को या तो विस्थापित करते हुए स्थानांतरित करने या समाप्त किए जाने की संस्तुति के लिए विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा है। महाकुम्भ के दौरान शासन के निर्देश पर खंड पांच व छह का सृजन किया गया था। दोनों खंडों को क्रमश : तीन-तीन पांटून पुलों के निर्माण व उसके रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पिछले ढाई माह से खाली होने पर निर्माण खंड पांच के अधिशासी अभियंता विवेक सौरभ व छह के अधिशासी अभ...