बदायूं, फरवरी 5 -- गुरुवार के बाद शनिवार को हुई बारिश से कस्बा का मेन रोड की गांव देहात से ज्यादा बदत्तर हो गया है। जबकि कस्बा से होकर सौ गांव को जाने वाला रास्ता है थोड़ी सी बारिश में मार्ग दलदल बन गया और लोग यहां से गिरते-गिराते निकल रहे हैं। नगर के यादव धर्मशाला से शुक्रवार बाजार होते हुए बदायूं-मेरठ हाइवे तक सड़क का अस्तित्व ही खत्म सा हो गया है। केवल कच्ची और कीचड़ वाली सड़क रह गई है। पीडब्ल्यूडी नगर पंचायत की सुनने को तैयार नहीं है यही कारण है राहगीर दलदल से निकल रहे हैं।नगर दहगवां का मुख्य मार्ग बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील है और एक बार पानी भर जाये वह काफी दिन तक रहता है। इधर बेमौसम हुई बारिश से मार्ग की दशा और खराब हो गई है। सरकारी अमला के सामने नेताओं की शिकायत और सिफारिश भी बेकार साबित हो रही है। इस मार्ग को लेकर बार-बार नगर पंचायत...