गाजीपुर, नवम्बर 22 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली से आए पीडब्ल्यूडी के डायरेक्टर जनरल विनय कुमार राजावत और अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों ने शनिवार को सैदपुर से मरदह तक बन रहे 54 किलोमीटर लंबे एनएच 124डी का सादात में निरीक्षण किया। डायरेक्टर जनरल ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मार्ग पर दो स्थानों पर बनने वाले रेल ओवरब्रिज को छोड़कर सड़क, पुल और पुलिया का पूरा काम आगामी फरवरी माह तक प्रत्येक दशा में पूरा कर लिया जाना चाहिए। डायरेक्टर जनरल ने निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच किया। कई स्थानों पर चल रहे काम को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर किया। उन्होंने सैदपुर के सादात रोड स्थित अंडरपास को जोड़ने वाले स्थान का भी जायजा लिया। पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अभियंता मृत्युंजय कुमार यादव और प्रोजेक्ट मैनेजर अभ...