कानपुर, जून 15 -- 393 करोड़ रुपये से बन रहीं पीडब्ल्यूडी की तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं में बाधाएं आने से काम रुका हुआ है। विभागीय तालमेल की कमी और विभागों का दूसरे विभाग की परियोजनाओं में दिलचस्पी न लेने की वजह से काम प्रभावित हो रहा है। कई सड़क परियोजनाएं तय समय पर पूरी नहीं हो पाई हैं जबकि दो बड़ी परियोजनाओं का काम तक शुरू नहीं हो सका है। 90 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा मंधना-बैराज-ट्रांसगंगा सिटी मार्ग के चौड़ीकरण का काम रुका है। इसमें वन विभाग की तरफ से पेड़ न कट पाने और दक्षिणांचल डिस्कॉम के इस्टीमेट कीमत जमा कराने के बाद भी लाइनों और खंभों की शिफ्टिंग न होने से काम नहीं बढ़ पा रहा है। हालांकि पेड़ न काटने पड़े, इसके लिए गंगा बैराज से ट्रांसगंगा सिटी मोड़ तक डिवाइडर की चौड़ाई कम करके काम शुरू कराया गया है। अक्तूबर 2024 में इस परियोजना...