गुड़गांव, नवम्बर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लोक निर्माण विभाग की ओर से स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन टीचर एजुकेशन (सियास्ते) की नई बिल्डिंग बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश मुख्य वास्तुकार से बिल्डिंग प्लान में बदलाव के बाद निर्माण की मंजूरी दे दी गई। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी ने तीन मंजिला बिल्डिंग बनाने के लिए जमीन की रिपोर्ट भेजी है। अब ठेका जारी करके निर्माण शुरू हो जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तीन एकड़ जमीन पर बिल्डिंग बनाने के लिए 36 करोड़ का बजट मंजूर किया जा चुका है। प्रदेश मुख्य वास्तुकार की ओर से सियास्ते की नई बिल्डिंग बनाने के लिए नक्शा में बदलाव किया। इसमें तीन मंजिला इमारत में छह प्रयोगशाला, 12 क्लासरूम, एक बहुउद्देशीय हॉल, सेमिनार हॉल, प्रशासनिक कमरे समेत अन्य का निर्माण होगा। आधुनिक सुविधाओं के साथ...