मथुरा, नवम्बर 18 -- मांट क्षेत्र की छह सड़कों के निर्माण में हुए घालमेल की जांच करने तीन सदस्यीय हाईलेविल कमेटी लखनऊ से यहां पहुंची । टीम ने पिछले तीन दिन से सड़कों के निर्माण के साथ उनके भुगतान में की गई अनियमितताओं की जांच कर रही है। इससे पीडब्ल्यूडी निमार्ण खंड एक के अभियंताओं में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक द्वारा छह सड़कों के निर्माण कार्य में पीडब्ल्यूडी निमार्ण खंड एक के अभियंताओं पर गंभीर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत पर पहले चीफ इंजीनियर एनके यादव से की। पहले इस प्रकरण की जांच उनके द्वारा कराई गई। इसके बाद पूर्व मंत्री ने विभागाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी से शिकायत की। विभागाध्यक्ष ने उनकी शिकायत पर तीन सदस्यीय हाईलेविल जांच कमेटी गठित कर जांच कराने के आदेश दिए। उनके...