मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- ग्रामीणों ने बीआईटी कॉलेज प्रबंधन पर कासमपुरखोला-बेहड़ा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी से अवैध निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। बीआईटी कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज की बाहरी दीवार के बाहर सड़क किनारे करीब एक फुट ऊंचा फुटपाथ नुमा निर्माण कार्य किया जा रहा है। कासमपुरखोला के ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त निर्माण पीडब्ल्यूडी की भूमि पर किया जा रहा है जो कि अवैध है। इससे मार्ग संकरा हो रहा है और दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। बुधवार को कासमपुरखोला के प्रधानपति पंकज कपासिया के नेतृत्व में दर्जनभर ग्रामीण मौके पर पहुँचे और निर्माणकार्य को अवैध बताते हुए प्रदर्शन किया। प्रधानपति पंकज कपासिया ने बताया कि उक्त मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर है इसके बाद पीडब्ल्यूडी की ...