आजमगढ़, जुलाई 4 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित सहीदवारा बाजार में जलजमाव के चलते सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील होने से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की तंद्रा भंग हुई। साफ- सफाई के साथ ही सड़क पर बने गड्ढे मे मिट्टी डालकर भराई की। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थाई निर्माण की मांग की। सहीदवारा बाजार में सड़क के दोनों पटरियों पर कुछ दूर तक नाला का निर्माण कराकर छोड़ दिया गया। आधा अधुरा बना नाला भी साफ-सफाई न होने से कूड़े और मिट्टी से पट गया है। जिसके चलते चार दिन पूर्व हुई मुसलाधार बारिश के चलते सहीदवारा बाजार के सड़क पर जलजमाव हो गया । जलजमाव के चलते सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गयी और गिट्टियां उखड़कर बिखर गयी। बाइक सवार और साइकिल स...