बदायूं, जून 30 -- कादरचौक, संवाददाता। क्षेत्र के गांव गढ़िया गंगवार में नवीनकरण के तहत बनी सड़क उखड़कर बिखर की गयी। ग्रामीणों ने उखड़ी सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में सीधे-सीधे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इससे पहले भी सड़क उखड़ने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कादरचौक क्षेत्र के गढ़िया गंगवार से रविवार के लिए कुछ लोगों द्वारा उखड़ी सड़क का वीडियो वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि यह सड़क चार दिन पहले बनी है और खराब गुणवत्ता के चलते उखड़ गयी। वायरल वीडियो में बजरी सड़क पर बिखरी नजर आ रही है। जिसे ग्रामीण युवक हाथ से समेट रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क निर्माण की जांच होना चाहिए। इतनी जल्द सड़क उखड़ गयी तो क्या होगा। एक्सईएन प्रांतीय खंड नरेश कुमार...