रामपुर, जून 24 -- पटवाई में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी मस्जिद को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। यह मस्जिद शाहबाद-रामपुर रोड पर बनी हुई थी। जिसको मंगलवार को सुबह में पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया। सुबह में पांच बजे ही जेसीबी मौके पर पहुंची और उसने मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान यहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही। इसके अलावा इसी रोड पर एक मंदिर और एक मजार को भी ध्वस्त कराया गया। अतिक्रमण की जद में आ रहीं पांच दुकानें भी ध्वस्त करा दी गई हैं। इस मौके पर यहां काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...