बरेली, दिसम्बर 19 -- मीरगंज। दिवना मीरगंज रोड पर दुकानों व मकानों पर पीडब्ल्यूडी के लाल निशान लगाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं डीएम को पत्र भेजा है। चेयरमैन ने पत्र में कहा है शरारतीतत्वों की शिकायत पर कार्रवाई करने से तीन सौ परिवार बेघर हो जाएंगे। मीरगंज दिवना रोड किनारे अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की गई थी। इस पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क किनारे 75 फीट तक अतिक्रमण चिह्नित कर दुकानों व मकानों पर लाल निशान लगाए थे। इस मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं डीएम को पत्र भेजा है। चेयरमैन ने पत्र में कहा है कुछ शरारती तत्वों ने थाना रोड से रेलवे अंडरपास तक अवैध निर्माण की ...