प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में गुटखा खाकर पाउच फेंकने और अमर्यादित व्यवहार करने से मना करने पर ठेकेदार पुत्र ने अनुबंध लिपिक को गाली देते हुए मारने पीटने की धमकी दी। अनुबंध लिपिक ने घटना की तहरीर नगर कोतवाली, मिनीस्ट्रिीरियल एसोसिएशन व विभागीय उच्चाधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस छानबीन कर रही है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक में अनुबंध लिपिक का काम करने वाले वरिष्ठ सहायक राजकुमार सरोज ने पुलिस और लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीरियल एसोसिएशन को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो जून को कुंडा इलाके के एक ठेकेदार का बेटा कार्यालय में आया और कुर्सी पर पैर रखकर बैठ गया। गुटखा खाकर पाउच वहीं फेंक दिया। सरकारी फाइल में रखे कागजों को इधर-उधर करने लगा। कूलर चला दिया, जिससे मेज पर रखे कागज उड़ने लगे औ...