कोडरमा, नवम्बर 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड से जवाहर टॉकिज तक सड़क किनारे लगने वाले कई ठेले को नगर परिषद द्वारा पीडब्ल्यूडी कार्यालय आवंटित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। इससे शहर में लगने वाले जाम से कुछ हद तक लोगों को निजात मिल पायी है। बता दें कि आए दिन शहर में लगने वाले जाम के कारण नगर परिषद द्वारा सड़क के किनारे लगने वाले उक्त ठेलेवालों के लिए पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास स्थानांतरित किया गया था, मगर कई ठेलेवाले शहर से किनारे व दूरी के कारण वहां जाना नहीं चाह रहे थे। इसको लेकर कुछ दिन पूर्व प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर ऐसे ठेलेवालों पर जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद कई ठेलेवाले स्वत: अपना ठेला निर्धारित स्थल पर शिफ्ट कर लिये हैं। वहीं नगर परिषद भी उक्त स्थल पर ठ...