भदोही, दिसम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। शासन से करीब दो सौ करोड़ रुपये मिलने के बाद जिला कारागार का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। जेल निर्माण का ले आउट सरकार को भेज दिया गया है। इतना ही नहीं, शहर से सटे मूंसीलाटपुर गांव में 60 में 59 एकड़ जमीन भी मिल चुकी है। लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर जेल का निर्माण करवाएगा। जिसमें एक हजार बंदियों को रखा जाएगा। बता दें कि काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के पास अंग्रेजी हुकूमत के समय बने उप कारागार को गत वर्षों में जिला कारागार का दर्जा दिया गया था। लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ीं। 114 बंदियों की क्षमता वाले इस कारागार में चार से अधिक बंदी रहते हैं। जिला कारागार निर्माण की कवायद बीते एक दशक से चल रही थी। जिसे अब जाकर मूर्त रूप देने की उम्मीदें हैं। बंदियों की संख्या ज्यादा होने पर जिला अस्पताल ...