नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर मार्केट में लगातार कई दिन तक अभियान चलाकर एनडीएमसी की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में आक्रोश बढ़ रहा है। व्यापारी पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज से मिलकर विरोध जताएंगे। दुकानदारों का आरोप है कि एक तरफ केंद्र सरकार व्यापारियों का कारोबार बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है, दूसरी तरफ एनडीएमसी के अधिकारी व्यापारियों को उजाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि एनडीएमसी के अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं और न सिर्फ रेहड़ी पटरी पर बल्कि वैध दुकानदारों पर भी एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानों से सामान निकालकर जब्त किया जा रहा है। जेसीबी से कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया ह...