गोरखपुर, सितम्बर 11 -- यूपी के गोरखपुर में कैंट थाना क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस में हंगामा हो गया। जेई और ठेकेदार के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई, जिसके बाद भीड़ लग गई। ठेकेदार को कमरे में बैठाकर कर्मचारियों ने डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई। घटना के बाद पहुंची पुलिस काफी देर तक पीडब्ल्यूडी के ऑफिस में बैठकर दोनों पक्षों की बातें सुनीं। मामला शांत न होने पर दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। कैंट थाना क्षेत्र में स्थित पीडब्ल्यूडी के ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर अपने कमरे में जेई बैठे थे। जेई के मुताबिक, दोपहर करीब 1:30 बजे एक ठेकेदार आए। कार्य में बाधा डालने पर उन्हें बाहर जाने को कहा तो वह हाथापाई करने लगे, जिससे मेरी शर्ट फट गई। शोर सुनकर ऑफिस के अन्य कर्मचारी भी आ गए। सभी लोगों ने मिलकर ठेकेदार को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद डॉयल 112 ...