मुरादाबाद, मई 17 -- लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दो सहायक अभियंता स्थानांतरित कर दिए गए। दोनों यहां से बांदा के लिए भेजे गए हैं। शनिवार को एक्सईएन ने दोनों जेई को कार्य मुक्त कर दिए गए। वर्षों से तैनात इंजीनियर विशाल आजाद और कलीम अख्तर सहित अभियंताओं के खिलाफ विभाग की ओर से शासन को पत्र भेजा गया था। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के खिलाफ जारी आंदोलन की कमान संभालने वाले इंजीनियर विशाल और कलीम की तबादला से विभाग में खलबली मची है। दोनों ने डिप्लोमा इंजीनियर संघ की ओर से आंदोलन की कमान संभाली थी। कार्य व्यवहार की खराबी और कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर्स में मोर्चा खोला था। 21 दिन तक सहायक अभियंता कार्य बहिष्कार पर रहे। इस मामले में मुख्य अभ...