चंदौली, जून 8 -- चंदौली। नियामताबाद विकास खंड के सिंघी ताली क्षेत्र में संचालित पीडब्लू गुरुकुलम स्कूल को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई है। साथ ही मान्यता मिलने तक फिजिक्स वाला गुरुरूकुलम नाम का प्रयोग नहीं करने का आदेश दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। विभाग की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है। सिंघीताली क्षेत्र में संचालित फिजिक्सवाला गुरुकुलम स्कूल की मान्यता नहीं थी। बल्कि यह संस्थान वर्ल्ड हेरिटेज स्कूल की मान्यता पर संचालित हो रहा था। पिछले दिनों अपने बच्चे का सर्टिफिकेट लेने गए अभिभावक को जो मार्कशीट दी गई। वह फिजिक्लवाला गुरुकुलम की थी। वहीं ट्रांसफर सर्टिफिकेट वर्ल्ड हेरिटेज स्कूल का थमा दिया गया। इसपर अभिभावक ने कड़ी आपत्ति जताई। इसको लेकर स्कूल के प्रिंसिपल के साथ बहस भी हो गई थी। इसक...