सहारनपुर, मई 2 -- देवबंद। देवबंद में पीडब्लूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के गांव जडोदा जट्ट के एक खेत में मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी मच गई। मृतक की पहचान गांव के ही राजेश (42) की हुई। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्व. नौरंग का पुत्र राजेश गांव में ही किसान प्रदीप राणा के यहां बीते पांच वर्षो से नौकरी कर रहा था। किसान प्रदीप राणा के मुताबिक खेत में पानी चलाने के बाद रात ढ़ाई बजे राजेश को उन्होंने उसके घर छोड़ दिया था। प्रदीप के मुताबिक जब सुबह के समय वह खेत में फेरा लगाने के लिए गया तो राजेश का शव शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस और राजेश के परिजनों को दी। बता...