बरेली, जून 20 -- लोक निर्माण विभाग ने नहीं बनबाई टूटी पड़ी सड़क तो ग्रामीणों रास्ता दुरुस्त करने के लिए खुद आगे आ गए। ग्रामीण सड़क पर मिट्टी, ईंट पत्थर आदि डालकर रास्ता सही करने में जुट गए हैं। क्योंलड़िया में मुख्य तिराहे से जवेदा गांव कों जाने वाली सड़क नहर के पुल तक कई वर्षों से टूटी पड़ी हैं। बरसात के दौरान इस सड़क के गहरे गड्ढों मे बरसात का पानी व नहर किनारे नहर खुदाई के दौरान डाली गई मिट्टी कट कर रोड़ पर आ जाती है और सड़क दलदल मे तब्दील हो जाती है। जिसके कारण ग्रामीणों का उधर से निकलना दुश्वार हो जाता है। इस सड़क के पास के व्यापारियों का व्यापार सड़क पर पानी भर जाने से पूरी तरह से चौपट हो जाता हैं। इसके साथ ही आए दिन बाइक सवार इस सड़क पर गिर कर चोटिल हो जाते है। टूटी पड़ी सड़क को ठीक कराने के लिए अभी न तो किसी अधिकारी ने सुध ली है औ...