बस्ती, मार्च 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। पीडब्लूडी की सड़क बनाने के नाम पर 2018 में किए गए घोटाले के आरोपी बस्ती के तीन ठेकेदारों के विरूद्ध आरसी जारी हुई है। 40 आरोपी ठेकेदारों में से 35 ने अपने हिस्से में निकली रिकवरी को जमा कर दिया था। तीन ठेकेदार बस्ती, एक सिद्धार्थनगर और एक संतकबीरनगर के ठेकेदार ने धनराशि जमा नहीं किया है। अब विभाग ने इनसे धनराश की वसूली भू-राजस्व के रूप में कराने का निर्णय लिया है। मामला पीडब्लूडी प्रांतीय खंड बस्ती का है। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रांतीय खंड ने डीएम बस्ती को बताया कि बस्ती के ठेकेदार शंभूनाथ यादव निवासी पगार पोस्ट कप्तानगंज पर 197520, मेसर्स दीपक इंटरप्राइजेज के दीपक श्रीवास्तव निवासी मड़वानगर पर 85958 और मेसर्स प्रभात कांस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर प्रभात कुमार निवासी पूरे आसरे पोस्ट जाजपुर बस्ती पर...