बिजनौर, दिसम्बर 30 -- स्टेट हाईवे-76 बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर पीडब्लूडी की लापरवाही वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। नवंबर माह में करीब 37 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया, लेकिन निर्माण के बाद सड़क पर रेडियम युक्त सफेद पट्टी (लेन मार्किंग) अब तक नहीं डाली गई है। सर्दी के मौसम में घने कोहरे के चलते यह कमी हादसों की आशंका को लगातार बढ़ा रही है। दिसंबर व जनवरी माह में घना कोहरा आता है। कोहरे के दौरान दृश्यता बेहद कम हो जाती है। ऐसे में सड़क के बीच और किनारों पर बनी रेडियम की सफेद पट्टियां ही चालकों के लिए मार्गदर्शक होती हैं, जिनके सहारे वे वाहन की दिशा और लेन का अंदाजा लगा पाते हैं। लेकिन बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर ये पट्टियां न होने से वाहन चालक अंदाजे से गाड़ी चलाने को मजबूर हैं। स्थानीय वाहन चालकों का कहना है कि ...