सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर। शहर कोतवाली स्थित पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय से रातोंरात पेड़ काटकर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्राली व एक मशीन को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार रात पकड़ लिया। कार्यवाही से काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। मामले में कई बाबुओं से बात की गई, लेकिन हर कोई अपनी अलग कहानी बता रहा था। हालांकि वन विभाग ने बताया की कटाई और छंटाई दोनों का प्राकलन कर आदेश दिया जाता है, लेकिन उन्होंने कोई आदेश नहीं लिया था। बुधवार रात करीब 10.30 बजे संरक्षित पेड़ों की लकड़ियों से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली उजागर लाल इंटर कॉलेज मार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग सीतापुर/खीरी वृत अधीक्षण अभियंता कार्यालय से निकली। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने वाहन को पकड़ा। पुलिस ने भाग रहे चालक को दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह किसी ...