हरिद्वार, मई 30 -- भेल के महाप्रबंधक रंजन कुमार के दिशा निर्देश पर भेल क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजारों को आदर्श वाणिज्यिक क्षेत्र के रूप विकसित किया जा रहा है। शुक्रवार को भेल नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी संजय पंवार ने प्रबंधन की ओर से कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भेल उपनगरी के सेक्टर-1 और सेक्टर-4 स्थित पीठ बाजारों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए 150 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स लगायी गई हैं। साथ ही जिन प्लेटफार्म्स पर दुकानें लगायी जाती हैं उनकी भी मरम्मत करायी गई है। इसके अतिरिक्त पीठ बाजारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...