जमुई, नवम्बर 11 -- झाझा । नगर संवाददाता एक दृष्टि बाधित दिव्यांग मतदाता नगर के पिपराडीह निवासी सुरेश कुमार ने झाझा विधानसभा के आदर्श मध्य विद्यालय बूथ संख्या 311 के पीठासीन पदाधिकारी पर हाथ पकड़ कर वोट डलवा दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं दृष्टिबाधित हुं। मुझे कहा गया कि आप चलें और मेरा हाथ पकड़ कर वोटिंग मशीन पर बटन दबवा दिया। मुझसे पूछा नहीं गया कि मुझे किस राजनीतिक दल अथवा किस उम्मीदवार को वोट देना है। होना यह चाहिए था कि मेरे साथ किसी बच्चे को भेज कर अथवा मेरे साथ आए बेटे को अंदर जाने दिया जाता परंतु ऐसा हुआ नहीं और मेरी इच्छा के विरुद्ध वोट डलवा दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी ने ऐसा कुछ नहीं किया है। वहीं पीठासीन पदाधिकारी सोमनाथ झा ने कहा कि यह मतदाता अपने ब...