बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- अधिकारियों व कर्मियों के भत्ते को बांटा गया है 21 श्रेणियों में कार्यरत अधिकारी व कर्मी के बैंक खाते में होगा भुगतान बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले पीठासीन पदाधिकारी को 5250 तो मतदान अधिकारी को 4050 रुपये भत्ता के रूप में मिलेगा। चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मियों व अधिकारियों के भत्ता को 21 श्रेणियों में बांटा गया है। आयोग द्वारा चुनाव के दौरान प्रति ट्रेनिंग से लेकर चुनाव के दिन की ड्यूटी को मिलाकर राशि का भुगतान किया जाता है। पी थ्री व पी फोर के कर्मी को 3150 रुपये का भुगतान होगा। जारी चार्ट के अनुसार पीठासीन अधिकारी को 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से छह दिन का रुपये व भोजन-नाश्ता के लिए अलग से 1050 रुपये का भी भुगतान होता है। इस प्रकार कुल 5250 रुपये का भुगतान होगा। मतदान अधिकारियो...