बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- पीठासीन पदाधिकारी के थैले में रहेगी फर्स्ट एड किट प्रत्येक डिस्पैंच सेंटर पर मेडिकल कैंप लगाया जाएगा पुलिस पदाधिकारियों ने सभी बूथों का किया निरीक्षण फोटो 01 शेखपुरा 02 - शेखपुरा में बूथों का निरीक्षण करते पुलिसकर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस पदाधिकारियों ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ जिले के सभी बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए सौ से अधिक की संख्या में पुलिस पदाधिकारियों व अर्द्धसैनिक बलों की टोलियां बनाई गई थीं। बूथों के निरीक्षण की दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने वोटरों से भयमुक्त होकर वोट डालने की अपील की। जबकि, मतदान के दिन प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी के थैले में फर्स्ट एड किट रहेगी। इसमें सात प्रकार की जरूरी दवाइयां होंगी। जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमान मतदानकर्मी कर सकेंगे। बूथों का अंतिम रूप से सत्...