अल्मोड़ा, जुलाई 8 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर सोमवार को प्रथम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम की ड्यूटी निर्धारित की गई। साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम के चयन के लिए प्रथम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेषीकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह प्रक्रिया की गई। इसमें जिले के सभी 11 ब्लॉकों से प्राप्त कार्मिकों का डेटा शामिल किया गया। चयन कर पोलिंग पार्टियों में उनका स्थान निर्धारित किया गया। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम की ड्यूटी निर्धारित की गई। इस आधार पर आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम और तैनाती की रूपरेखा तैयार की जाएगी। डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार...