प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हनुमान प्रसाद पाण्डेय और महामंत्री पंकज कुमार उपाध्याय ने शनिवार को जनपद न्यायाधीश को संबोधित पत्र अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंडा को सौंपा। आरोप लगाया कि वाह्य न्यायालय कुंडा में नियुक्त पीठासीन अधिकारी न्यायालय में सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं के खिलाफ अत्यन्त अपमानजनक टिप्पणी करते हैं। जिससे अधिवक्ता अपने को काफी अपमानित महसूस करते हैं। आरोप है कि पीठासीन अधिकारी न्यायालय में दोपहर 12 बजे के बाद बैठते हैं, भोजन व नाश्ते के समय भी सुनवाई करते हैं। कभी नियत समय से न्यायिक सुनवाई को न्यायालय में नहीं बैठते हैं। अधिवक्ताओं ने समस्या के निराकरण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...