काशीपुर, नवम्बर 6 -- काशीपुर। राजस्व व सिविल कोर्ट के पीठासीन अधिकारियों की कार्यप्रणाली और व्यवहार से नाराज अधिवक्ताओं की एक बैठक बार एसोसिएशन के बैनर तले हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने कहा कि जिन मुकदमों में तारीख जल्दी मिलनी चाहिए उसमें पीठासीन अधिकारी देरी लगा रहे हैं। जिससे अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को भी समय से न्याय नहीं मिल रहा है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों का व्यवहार ठीक नहीं है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो मजबूरी में अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। यहां शैलेंद्र कुमार मिश्रा, आनंद रस्तोगी, पराग नेगी, नृपेंद्र चौधरी, सूरज कुमार, अनूप शर्मा, सौरभ शर्मा, हिमांशु विश्नोई, कामिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...