अंबेडकर नगर, दिसम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कटेहरी ब्लाक की ग्राम पंचायत पीठापुर सरैया के लिए एक और अच्छी खबर है। राजकीय इंटर कॉलेज के साथ गांव में राजकीय नलकूप की भी स्थापना होगी। इसकी मंजूरी मिल गई है। ग्राम प्रधान मोहिनी निषाद और समाजसेवी आनंद सिंह काजू बाबा ने ग्राम पंचायत पीठापुर सरैया के किसानों की सिंचाई समस्या को देखते हुए राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम से राजकीय नलकूप की स्थापना की मांग की थी। ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्य मंत्री ने इसकी संस्तुति जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से की। जल शक्ति मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही राजकीय नलकूप की स्थापना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...